सैमसंग गैलेक्सी वाइड स्मार्टफ़ोन पेश, 13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन गैलेक्सी वाइड पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ ही क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इसके साथ ही यह फ़ोन 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. साथ ही यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. यह T-DMB के सपोर्ट के साथ आता है. इस मॉडल का नंबर SM-G600S,
इस फ़ोन की कीमत KRW 319,000 (लगभग Rs. $275). यह फ़ोन कुछ हफ़्तों में ही साउथ कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि, यह फ़ोन दूसरे देशों के बाज़ारों में कब सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर