Samsung ने साउथ कोरिया में लॉन्च किया अपना Galaxy Wide 3 स्मार्टफोन

Updated on 25-May-2018
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Wide 3 को दो कलर विकल्पों में लॉन्च किया गया है जिसमें सिल्वर और ब्लैक कलर शामिल हैं।

Samsung और SK टेलिकॉम की साझेदारी के तहत कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy Wide 3 लॉन्च कर दिया है यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Wide 2 स्मार्टफोन की जगह लेगा।

इस डिवाइस में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। यह डिवाइस अज्ञात 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह डिवाइस 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस है जो LED फ़्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ आता है और 1080p विडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है। डिवाइस के फ्रंट पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके अलावा डिवाइस में फेस रेकोग्निशन फीचर भी शामिल किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 और GPS/ GLONASS ऑफर करता है। Samsung Galaxy Wide 3 एंड्राइड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के कस्टम यूज़र इंटरफेस पर काम करता है और इस डिवाइस में 3,300mAh की बैटरी मौजूद है।

Samsung Galaxy Wide 3 को दो कलर विकल्पों में लॉन्च किया गया है जिसमें सिल्वर और ब्लैक कलर शामिल हैं। साउथ कोरिया में इस डिवाइस की कीमत KRW 297,000 लगभग $275 रखी गई है। अभी यह डिवाइस ख़ासतौर से साउथ कोरिया के लिए लॉन्च किया गया है लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में इसे अन्य बाज़ारों में भी लॉन्च किया जाए।

इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :