Samsung Galaxy S22 उन टॉप फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में से एक है जो इस समय मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Samsung की लेटेस्ट सीरीज ग्लोबली तौर पर लॉन्च होने के बाद अब अमेज़न Samsung Galaxy Ultra S22 के लिए एक प्राइस ड्रॉप ऑफर कर रहा है, प्राइस डाउन के बाद फोन की कीमत घटकर ₹79,799 तक हो सकती है। जानने के लिए आगे पढ़ते रहें कि आप कैसे इसी प्राइस में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Ultra S22 को ₹79,799 में कैसे खरीदें?
Samsung Galaxy Ultra S22 की असल कीमत ₹1,31,999 है। Amazon इस पर 28% का डिस्काउंट ऑफर कर रहा जिसके बाद कीमत घटकर ₹94,999 हो गई है। डिस्काउंट अप्लाई करने के बाद, कीमत को और कम करने के लिए आप एक्सचेंज ऑफर्स का भी उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL का ये धांसू प्लान सिर्फ एक बार खरीदें और पूरे साल की छुट्टी! क्या आपके शहर में है उपलब्ध?
आप अपना पुराना स्मार्टफोन ₹15,200 तक की कीमत में एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज की कीमत पूरी तरह से आपके द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे स्मार्टफोन और उसकी पूरी कंडिशन पर निर्भर करेगी। इसके बाद Samsung Galaxy Ultra S22 का प्राइस और कम हो कर ₹79,799 तक पहुँच सकता है।
Samsung Galaxy S22 Ultra की कीमत को अपने अनुकूल बनाने के लिए यहाँ आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आपके पास एक HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड है, तो आप लेनदेन पर 5% (Rs 250 तक) छूट पा सकते हैं। अमेज़न पर आप नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं जिससे आपको एक बार में पूरे पैसे दिए बिना Samsung Galaxy S22 Ultra घर लाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar हो या Sony Liv, ZEE5, इस रिचार्ज में मिल रहे हैं सब फ्री…