रेंडर में Samsung टैब्लेट पतले बेज़ेल्स के साथ दिखाई दे रहा है और इसमें कोई होम बटन मौजूद नहीं है।
Samsung Galaxy Tab S4’s leaked render shows design: आने वाले Samsung Galaxy Tab S4 के रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। रेंडर में Samsung टेबलेट पतले बेज़ेल्स के साथ दिखाई दे रहा है और इसमें कोई होम बटन मौजूद नहीं है। इससे पहले कहा जा रहा था कि Tab S4 दो रंगों में लॉन्च इया जाएगा जिसमें ब्लैक और ग्रे कलर शामिल है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि डिवाइस ब्लैक कलर में लॉन्च हो सकता है।
Samsung Galaxy Tab S4 का डिज़ाइन लगभग पूरी तरह Galaxy Tab S3 जैसा ही है। Galaxy Tab S4 में कोई होम बटन मौजूद नहीं होगा जो कि Samsung के टैबलेट्स में के लिए एक बदलाव होगा। FCC पर दिखे पिछले रेंडर्स में टैबलेट के रियर पैनल पर “ट्यून्ड बाय AKG” का लेबल देखा गया था जिससे संकेत मिलते हैं कि डिवाइस बेहतर ऑडियो परफॉरमेंस के साथ आएगा।
यह बात अभी साफ़ नहीं हुई है कि टैब्लेट में फिंगरप्रिंट सेंसर को कहां जगह दी जाएगी। यह एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है लेकिन अगर देखा जाए तो Samsung के किसी डिवाइस में ऐसा नहीं देखा गया है इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद ही न हो।
इन नए रेंडर्स से डिज़ाइन के अलावा कोई जानकारी नहीं मिली है। पिछली रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy Tab S4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा। टैब्लेट में 7,300mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस में एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होगा और डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। कहा जा रहा है कि यह टैब्लेट एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।