Samsung Galaxy Tab S3 में 9.7-इंच की QXGA सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है.
Samsung Galaxy Tab S3 को भारत में लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 47,990 है. यह टैबलेट आज से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है. साथ ही यह अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए उपलब्ध है. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट
इसके साथ ही कंपनी ने एक बुक कवर पेश किया है जिसकी कीमत Rs. 2,999 है, वहीँ एक पोगो कीबोर्ड कवर भी कंपनी ने उतारा है, इसकी कीमत Rs. 8,499 है.
Samsung Galaxy Tab S3 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 9.7-इंच QXGA सुपर AMOLED मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2048×1536 है. इस टैबलेट में चार स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी मौजूद है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
इस डिवाइस में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, वहीँ यह 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6,000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, USB टाइप-C और GPS जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है. इसका साइज़ 237.3 x 169.0 x 6.0 mm और इसका वजन 434 ग्राम है.