सैमसंग अपनी Galaxy S सीरीज़ का नया Galaxy S9 स्मार्टफोन MWC 2018 के दौरान कर सकता है लॉन्च

Updated on 15-Dec-2017
HIGHLIGHTS

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कम्पनी अपनी अगली जनरेशन की Galaxy S के फोंस को MWC 2018 के दौरान बार्सिलोना, स्पेन में पेश करेगी.

रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone X की वजह से कंपनी Galaxy S9 को जल्द पेश करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया क्योंकि Galaxy S8/S8+ एप्पल के लेटेस्ट फोन को कड़ी टक्कर दे रहे थे. 

MWC के दौरान यह फोन लॉन्च हो सकता है इसका मतलब अगले साल फ़रवरी या मार्च में यह फोन लॉन्च हो सकता है, पिछले साल मार्च में Galaxy S8/S8+ लॉन्च किए गए थे. MWC 2018 26 फ़रवरी 2018 से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S9 सीरीज़ के फोंस कोरिया समय के हिसाब से 27 फ़रवरी को लॉन्च हो सकते हैं. 

Samsung Galaxy 8 में बेजललेस डिजाइन के साथ 5.8 इंच डिस्प्ले मौजूद है जबकि Samsung Galaxy 8 plus में 6.2 इंच स्क्रीन मौजूद है. इन दोनों स्मार्टफोन में 2960 x 1440p रिजल्यूशन है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी डिस्प्ले और वर्चुअल असिस्टेंट मौजूद है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :