Samsung Galaxy S9 के बारे में सामने आया ये नया खुलासा, नहीं होगा अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस

Updated on 10-Nov-2017
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने गैलेक्सी S9 के फाइनल स्पेसिफिकेशन से अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को हटा दिया है. कंपनी मौजूदा मॉडल की तरह इसमें भी बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.

सैमसंग ने अपने 2018 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S9 से अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ना लगाने का फैसला किया है. द कोरिया हेराल्ड के मुताबिक, सैमसंग S9 और S9 प्लस दोनों डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में होगा. जो मौजूदा Samsung Galaxy S8, Samsung Galaxy S9+ और Samsung Galaxy Note 8 में भी है.

पहले कहा जा रहा था कि Samsung Galaxy S9 में एम्बेडेड फ्रंट-फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होगा. सैमसंग ने कहा है कि गैलेक्सी S9 के स्पेसिफिकेशन को अंतिम रूप दिया गया है और पायलट प्रोडक्शन इस अक्टूबर से शुरू किया गया था. इस स्मार्टफोन के मास प्रोडक्शन की शुरुआत दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है.

नई रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने फिंगरप्रिंट सेंसर को अंडर डिस्प्ले एम्बेड करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी मुश्किलों के कारण समय पर ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाएं. ऐसा लग रहा था कि सैमसंग सेंसर और मॉड्यूल्स को प्लेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ज्यादातर रिपोर्ट बताती हैं कि एप्पल ने भी आईफोन एक्स के डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर को एम्बेड करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं हो पायें.

उम्मीद की जा रही थी Samsung Galaxy Note 9 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रिकॉग्निजशन टेक्नोलॉजी लेकर आएगा. पहले KGI सिक्योरिटी के मुताबिक Samsung Galaxy Note 9 और Galaxy S9 सैमसंग के पहले स्मार्टफोंस होंगे, जिनमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.

क्वालकॉम एकमात्र प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसके तहत अंडर डिस्पेल फिंगरप्रिंट सेंसर के एक वर्किंग प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया गया. हालांकि, यह तकनीक व्यावसायिक रूप से अब तक उपलब्ध नहीं है और 2018 के सेकेंड हाफ में मेनस्ट्रीम में आने की उम्मीद है. दूसरी तरफ उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग भी अगले साल अगस्त में Samsung Galaxy S9 Note 9 अंडर डिस्प्ले फइंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च करेगा. 

Connect On :