सैमसंग बहुत जल्द इस खास फीचर के साथ पेश करेगा अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन
Samsung अगले साल जनवरी में CES 2018 में Galaxy S9 और S9+ को पेश कर सकता है, लेकिन कंपनी इसके लॉन्च के लिए अपना इवेंट मार्च में आयोजित करेगी. दोनों स्मार्टफोंस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा जो वर्टिकल प्लेसमेंट में होगा.
Samsung के अगले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ को जनवरी में CES 2018 में पेश किया जा सकता है. Evan Blass की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S9 और S9+ को क्रमश: Star 1 और Star 2 कोडनेम दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों स्मार्टफोंस में Galaxy Note 8 की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा लेकिन यह वर्टिकल प्लेसमेंट में मौजूद होगा.
Blass की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung जनवरी में CES 2018 में Galaxy S9 सीरीज़ को पेश कर सकता है, हालाँकि, मार्च में कंपनी एक अलग इवेंट भी आयोजित करेगी जहाँ इन डिवाइसेज़ को लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो, ये डिवाइसेज़ बनावट और डिज़ाइन के मामले में अपने पिछले मॉडल्स से मेल खाते होंगें. Galaxy S9 और S9+ में क्रमश: 5.8-इंच और 6.2-इंच की कर्व्ड-एज सुपर AMOLED “इनफिनिटी” डिस्प्ले मौजूद होगी. ये स्मार्टफोंस दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें से एक क्वॉलकॉम के आने वाले स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस होगा और दूसरा कंपनी के लेटेस्ट एक्सिनोस 9810 चिपसेट से लैस होगा.
Samsung Galaxy S9 and S9+, iterative upgrades, will make a cameo at CES https://t.co/RgUyaf5IBV pic.twitter.com/qyRHwY3c4S
— Evan Blass (@evleaks) November 22, 2017
Galaxy S9+ में Galaxy S9 (6GB vs 4GB) के मुकाबले ज़्यादा रैम मौजूद हो सकती है. दोनों स्मार्टफोंस में 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा और साथ ही इन डिवाइसेज़ में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद होगा. OnePlus 5T की तरह इन फोंस में भी 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद होगा.
दोनों स्मार्टफोंस में वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया गया होगा जिसके नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. साथ ही, इन डिवाइसेज़ में AKG स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हो सकते हैं और DeX डॉकिंग स्टेशन के साथ बैकवर्ड-कम्पेटिबिलिटी सपोर्ट भी शामिल हो सकता है.