digit zero1 awards

Samsung Galaxy S9 और S9+ के बेंचमार्क से 18.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy S9 और S9+ के बेंचमार्क से 18.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो का हुआ खुलासा
HIGHLIGHTS

पिछली कुछ अफवाहों के अनुसार दोनों फोंस में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट मौजूद होगा और इनके बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और मौजूद होगा और साथ S9+ में डुअल रियर कैमरा भी उपलब्ध हो सकता है.

Samsung Galaxy S9 और S9+ में Galaxy S8 और S8+ की तरह 18.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो मौजूद होगा. HTML ब्राउज़र के बेंचमार्क द्वारा इस बात की पुष्टि हुई है, जहाँ दोनों फोंस की स्क्रीन के एस्पेक्ट का खुलासा किया गया है. 

अभी बेंचमार्क से इन फोंस के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता चला है लेकिन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के करीब आने के साथ-साथ इन दोनों S9/S9+ फोंस के बारे में बाहुक कुछ सुनने को मिलेगा. 

पिछली कुछ अफवाहों के अनुसार दोनों फोंस में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट मौजूद होगा और इनके बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और मौजूद होगा और साथ S9+ में डुअल रियर कैमरा भी उपलब्ध हो सकता है. 

Galaxy S9+ को SM-G965U1 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर भी देखा गया था. इसे सिंगल कोर टेस्ट में 2422 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 8351 स्कोर मिला. इसके हिसाब से Galaxy S9+ पिछले Galaxy S8+ से 25 प्रतिशत तक ज़्यादा बेहतर होगा. गीकबेंच लिस्ट से यह भी पता चलता है कि यह डिवाइस ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम चिपसेट से लैस होगा जो स्नैपड्रैगन 845 और 6GB रैम के साथ आएगा. यह फोन एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करेगा. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo