सैमसंग के लिए इन हैंडसेट्स की लॉन्चिंग काफी मायने रखती है क्योंकि इससे पहले लॉन्च हुए मॉडल नोट 7 में आग लगने की घटनाएं सामने आयी थी. इन घटनाओं के बाद सैमसंग को दुनिया भर से अपनी यूनिट्स वापस बुलानी पड़ी थी.
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ के लीक वीडियो में इन डिवाइसेस की कर्व्ड एज डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन दिखता है। इस वीडियो में यह साफ नजर आता है कि इन डिवाइसेस में Bixby AI असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन होगा.
लीक वीडियो में दिखता है कि दोनों डिवाइस दिखने में लगभग एक जैसी है। डिवाइस के सामने वाले हिस्से में कोई फिजिकल बटन नहीं है.फिंगरप्रिंट सेसर फोन के पिछले हिस्से में रियर कैमरा के ठीक नीचे है.
इसके अलावा डिवाइस के निचले हिस्से में 3.5mm जैक मौजूद है. इसके अलावा USB-C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर भी इस फोन के निचले हिस्से में हैं.
इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि गैलेक्सी S8 में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट फीचर भी मौजूद होगा। इसके अलावा फोन के बाएं हिस्से में एक वॉल्यूम रॉकर भी मौजूद है. फोन का पॉवर बटन दाएं हिस्से में है. पॉवर बटन के नीचे एक और फिजिकल बटन है यह बटन Bixby असिस्टेंट के इस्तेमाल के लिए हो सकता है.
माना जा रहा है कि इन दोनों डिवाइस में 5.8 और 6.2 इंच का QHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा. डिजाइन के मामले में दोनों डिवाइस एक दूसरे से काफी मिलती जुलती हैं. दोनों हैंडसेट्स में क्वाल्कम 835 चिपसेट प्रोसेसर मौजूद होगा.
गैलेक्सी S8 में AI असिस्टेंट 'Bixby'के बारे में भी बाजार में चर्चा है. यह फीचर वॉइस कमांड पर काम करेगा और यूजर की क्वैरीज का जवाब देगा. इसके अलावा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज लीक जानकारी से पता चला है कि इस डिवाइस में बैटरी 3500mAH हो सकती है.
माना जा रहा है कि गैलेक्सी S8 और S8+ गूगल पिक्सल और आईफोन 7 से सस्ते होंगे. हालांकि इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.