Samsung Galaxy S8 को ओरियो बीटा अपडेट मिलना हुआ शुरू

Updated on 13-Nov-2017
HIGHLIGHTS

इस अपडेट में अक्टूबर सिक्योरिटी पैच और कुछ नए फीचर्स भी शामिल हैं. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में मौजूद क्लॉक को नया स्टाइल दिया गया है, वहीं नोटिफिकेशन शेड को ट्रांसपेरेंसी सेटिंग्स मिलना शुरू हुई है.

पिछले हफ्ते UK, US और साउथ कोरिया में रिलीज़ हुए पब्लिक बीटा के साथ Samsung Galaxy S8 के लिए ओरियो अपडेट की टेस्टिंग चल रही है. अब कंपनी बीटा फर्मवेयर के लिए पहला अपडेट लाने के लिए तैयार है जिसमें टेस्टर्स को टेस्टिंग के दौरान कई बग्स मिले हैं. 

इस अपडेट में अक्टूबर सिक्योरिटी पैच और कुछ नए फीचर्स भी शामिल हैं. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में मौजूद क्लॉक को नया स्टाइल दिया गया है, वहीं नोटिफिकेशन शेड को ट्रांसपेरेंसी सेटिंग्स मिलना शुरू हुई है. कुछ ट्वीक्स के अनुसार लॉन्चर और कंपनी का DeX स्टेशन 610MB के इस अपडेट का हिस्सा होंगें. 

दूसरे वेव के देशों के लिए अभी बीटा टेस्ट शुरू नहीं हुआ है, इन देशों में जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, पोलैंड, भारत और चीन शामिल हैं, तो अभी भी इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं है कि Galaxy S8 और Galaxy S8+ को आधिकारिक ओरियो अपडेट कब मिलेगा. इससे पहले, Samsung टर्की ऑफिशियल ने कहा था कि यह अपडेट 2018 की शुरुआत में आएगा और यह अपडेट सभी क्षेत्रों के लिए आ सकता है. 

Samsung Galaxy 8 में बेजललेस डिजाइन के साथ 5.8 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस फोन के फ्रंट पैनल में कोई फिजिकल बटन मौजूद नहीं है. इसका मतलब है कि यूजर अपनी जरूरतों के मुताबिक ऑन स्क्रीन कंट्रोल्स को कस्टमाइज्ड कर सकता हैं. Galaxy S8 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :