सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद होगा 12 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और इसमें एक आईरिस स्कैनर भी मौजूद होगा, जैसे सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में देखा गया है.
सैमसंग के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S8 में ड्यूल-यार कैमरा सेटअप मौजूद होगा, यह जानकारी एक लीक के जरिये सामने आई है. इस फ़ोन में दो रियर कैमरे मौजूद होंगे- 12 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल. उम्मीद है कि 12 मेगापिक्सल कैमरा कंपनी का खुद का ISOCELL S5K2L2 सेंसर होगा, वहीँ 13 मेगापिक्सल कैमरे में सोनी का सेंसर मौजूद होगा. हालाँकि सोनी का कौन-सा सेंसर इसमें मौजूद होगा, इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. साथ ही आईरिस स्कैनर भी मौजूद होगा, जैसा कि हमने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में देखा है.
वैसे बता दें कि, किसी फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होना कोई नई बात नहीं है. हमने Qiku Q Terra में भी 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप देखा है. इसके साथ ही हुवावे P9 में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. वैसे अभी तक सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को लॉन्च होने में थोड़ा समय बचा है.