अगर SamMobile के द्वारा सैमसंग के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को लेकर आ रही खबरों पर ध्यान दें तो सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन में ब्लूटूथ 5.0 तकनीक होने वाली है और अगर ऐसा होता है तो ये स्मार्टफ़ोन इस तकनीक के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन बन जाएगा.
इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पहले भी कई खबरें आ चुकी हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इस नए डिजाईन में ये भी हो सकता है कि सैमसंग होम बटन में कई फेरबदल करे.
ब्लूमबर्ग की माने तो सैमसंग इस बार ऑल स्क्रीन बेज़ल लेस डिजाईन के साथ बाज़ार में आने की तैयारी कर रहा है. और कहा जा रहा है कि यह एक क्रांति हो सकती है, क्योंकि इस तरह की डिस्प्ले अपने आप में ख़ास हो सकती है. और इसे लेकर ही ये नया फ्लैगशिप गैलेक्सी S8 अभी से चर्चा में आ गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
कुछ अफवाहों की माने तो स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप होगा. खबर के अनुसार, फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 5.1-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले दे सकती है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% तक हो सकता है. S8 में आईरिस स्कैनर भी मौजूद हो सकता है. इस फ़ोन के साथ ही कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप इंडस्ट्री में ही एंट्री कर सकता है. इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हो सकते हैं.
पिछले एक खबर के अनुसार आपको बता दें कि एक डच वेबसाइट “टेकटेस्टिक” के माध्यम से यह खबर आई है कि सैमसंग गैलेक्सी S8 में 6GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है. कुछ फोंस जैसे वनप्लस 3 में पहले से ही 6GB की रैम मौजूद है, और वहीँ नए आईफोंस में पहले ही 256GB की स्टोरेज आ चुकी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
पिछले महीने आई खबरों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन में 8GB की रैम के आसार हैं. बता दें कि सैमसंग इससे पहले भी 6GB की रैम के साथ अपना गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफ़ोन पेश कर चुका है.
बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S8 को दो साइज़ में पेश किया जाएगा. इसे 5.2-इंच और 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. इससे पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 2K डिस्प्ले होने वाली है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इसमें होम बटन नहीं होने वाला है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस