सैमसंग की गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A8 Star को वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिल गया है। इससे यह भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, इस डिवाइस को पहले भी TENAA पर पिछले महीने देखा जा चूका है, इसके अलावा इसमें FCC सर्टिफिकेशन को भी पार कर लिया है। इसके अलावा इसी नाम के साथ एक अन्य सैमसंग का स्मार्टफोन पिछले सप्ताह Bluetooth SIG पर नजर आया था। इसके बाद अब इस डिवाइस को इस नई लिस्टिंग में देखा गया है। इसी से इस बात की जानकारी हो जाती है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन के दो अलग अलग मॉडल इस लिस्टिंग में नजर आये हैं, पहला डिवाइस SM-G8850 और दूसरा डिवाइस SM-G8858 मॉडल नंबर से यहाँ देखे गए हैं। इस डिवाइस को कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि यह सैमसंग गैलेक्सी S9 Mini के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि सैमसंग अभी भी इस बात को ही कह रहा है कि यह कुछ बाजारों में अपने इस डिवाइस को सैमसंग गैलेक्सी S9 Mini के तौर पर ही लॉन्च करने वाला है।
अगर इन दो नए डिवाइसों की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह दोनों ही ड्यूल-बैंड 2.4Ghz और 5GHz के साथ लॉन्च होंगे, इसके अलावा यह वाई-फाई a/b/g/n/ac के अलावा डायरेक्ट वाई-फाई से भी लैस होने वाला है। इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इसके अलावा इस डिवाइस को लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है।
हालाँकि इस डिवाइस को लेकर कुछ जानकारी जरुर सामने आई है जो कहती है कि इस डिवाइस में आपको एक 6.28-इंच की सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर होने के भी आसार हैं, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz की स्पीड होने वाली है, अब अगर चिपसेट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में या तो सैमसंग का Exynos 7885 प्रोसेसर होने वाला है, इसके अलावा इसमें स्नेपड्रैगन 660 भी होने के आसार हैं। फोन को 4GB या 6GB रैम के अलावा 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने वाला है, जो एक 16-मेगापिक्सल के साथ 24-मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बो होने वाला है। इस कैमरा के साथ स्मार्टफोन में ड्यूल-टोन LED फ़्लैश भी होने वाली है। इसके अलावा फोन में एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होने वाला है, साथ ही अंत में आपको बता देते हैं इसमें आपको एक 3700mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!