सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ की डिजाइन और फीचर्स एक जैसे होंगे. इन दोनों स्मार्टफोन्स को 29 मार्च को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा.
सैमसंग गैलेक्सी S8 के बारे में अभी तक लीक के जरिये काफी तरह की जानकारी सामने आ चुकी है. अब एक बार फिर इसके बारे में एक नया लीक सामने आया है. इस स्मार्टफोन को 29 मार्च को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा और 21 अप्रैल से यह फोन वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होगा.
टेक्नोबफैलो के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ की डिजाइन और फीचर्स एक जैसे होंगे. गैलेक्सी S8+ में डिस्पले 6.2 इंच की होगी और S8 में 5.8 इंच डिस्पले होगी. इन दोनों स्मार्टफोन्स में QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले होगी. इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होगी. इसके अलावा इसमें IP68 डस्ट एंड वॉटर रेसिस्टेंस फीचर मौजूद होगा.
गैलेक्सी S8 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा रहेगा जिसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस रहेगा. इसके अलावा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल रहेगा. इस स्मार्टफोन में आइरिस स्कैनर और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर रहेगा. इसके अलावा इस फोन में सैमसंग पे और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस डिवाइस के साथ मिलने वाले इयरफोन ऑस्ट्रियन ऑडियो मैन्यूफैक्चरर AKG द्वारा ट्यून्ड होंगे.
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रॉसेसर वाला पहला स्मार्टफोन होगा. माना जा रहा है कि कुछ मार्केट्स में इन स्मार्टफोन्स को Exynos9 सीरीज 8895 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन की कीमत गूगल पिक्सल और आईफोन 7 सिरीज से कम होगी.