Samsung Galaxy S8 plus का 6GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy S8 plus का 6GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस वेरिएंट को Samsung Shop और Flipkart पर शुक्रवार, 2 जून से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.

दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S8 plus का 6GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 128GB है. 

यह वेरिएंट भारत में 8 जून से उपलब्ध होगा. इस डिवाइस की कीमत Rs. 74,990 होगा. इस वेरिएंट को Samsung Shop और Flipkart पर शुक्रवार, 2 जून से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. 

इस फोन में 5.8 इंच और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच का QHD Super AMOLED डिस्प्ले होगा. ये दोनों फोन IP68 तकनीक  से लैस है जिससे इसे डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन मिलता है.

गैलेक्सी S8 में AI असिस्टेंट 'Bixby'भी मौजूद है. यह फीचर वॉइस कमांड  पर काम करेगा और यूजर की क्वैरीज का जवाब देगा. इसके अलावा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 3000mAH है जबकि S8 प्लस में 3500mAh की बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

इस डिवाइस में रियर कैमरा  12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस फोन वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मौजूद है. Samsung galaxy S8 और S8 plus दोनों ही डिवाइस में बायोमेंट्रिक आथेंटिकेशन फीचर मौजूद है. 

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo