Samsung Galaxy S8 Plus 6GB रैम वेरियंट की कीमत में पिछले महीने ही कटौती हुई थी, अब एक बार फिर इस फ़ोन की कीमत में कटौती हुई है. अब इस फ़ोन की कीमत में Rs 5,000 की कटौती की गई है. Samsung Galaxy S8 Plus 6GB रैम वेरियंट को इस साल जून में Rs. 74,990 की कीमत में पेश किया गया था. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
अब यह स्मार्टफ़ोन Rs 65,900 की कीमत में उपलब्ध है. यह जानकारी मुंबई-स्थित रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी है. इसके मतलब है कि बस दो महीने पहले ही लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S8 Plus 6GB रैम वेरियंट अब Rs 9000 सस्ता हो गया है. इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.
https://twitter.com/MAHESHTELECOM/status/900684370163318785
Samsung Galaxy S8 Plus में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 6.2-इंच की क्वाड-HD इनफिनिटी डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2960×1440 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. यह डिवाइस Exynos 8895 चिपसेट से के साथ ही एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz है.
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 12MP का रियर कैमरा डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी और f/1.7 अपर्चर के साथ मौजूद है. यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस है, जिसमें f/1.7MP F1.7 अपर्चर मौजूद है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3500mAh की बैटरी मौजूद है. यह फ़ास्ट चार्जिंग फीचर और वायरलेस फीचर से लैस हिया. इसमें 4G LTE का सपोर्ट ही मौजूद है. इसकी मोटाई 8.1mm है और यह 173 ग्राम वजनी है.
Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट