भारत में भी Samsung Galaxy S8 के लिए उपलब्ध हुआ ओरियो बीटा प्रोग्राम
अभी सैमसंग ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह Galaxy S8 ओरियो बीटा प्रोग्राम का दूसरा फेज़ है.
भारत में Samsung Galaxy S8 यूनिट्स के लिए बीटा बिल्ड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि Galaxy S8 का ओरियो बीटा प्रोग्राम अपने दूसरे फेज़ में प्रवेश कर चुका है.
आप सैमसंग मेम्बर ऐप के ज़रिए रजिस्टर कर सकते हैं उसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
(होम -> नोटिसेज़ ->रजिस्टर फॉर गैलेक्सी बीटा प्रोग्राम)
आप सेटिंग्स में जाकर भी अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सेटिंग्स->सॉफ्टवेयर अपडेट->डाउनलोड अपडेट्स मैन्युअली
इस अपडेट का साइज़ 1,395MB है.
अभी सैमसंग ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह Galaxy S8 ओरियो बीटा प्रोग्राम का दूसरा फेज़ है.
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे फेज़ में जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, पोलैंड, भारत और चीन शामिल होंगे. अभी अन्य देशों में यह अपडेट बीटा प्रोग्राम पहुँचने के बारे में कोई जानकारी नहीं पता है.
हाल ही में सैमसंग ने अपने Galaxy Note 8 का X 99 AVANT लिमटेड एडिशन लॉन्च किया है. यह एडिशन खासतौर से कोरिया के लिए लॉन्च किया गया है.