सैमसंग गैलेक्सी S8 की लाइव तस्वीरों में दिखा 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल कर्व्ड एज डिस्प्ले
इस डिवाइस में बैटरी 3000mAH है जबकि S8 प्लस में 3500mAh की बैटरी होगी.
सैमसंग (Samsung) के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 (galaxy s8) की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं. सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस को 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों फोन के डिजाइन और फीचर्स को लेकर तरह तरह की बाते पहले भी सामने आती रही हैं. इन लाइव तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गैलेक्सी s8 में बड़ी स्क्रीन के साथ डुअल कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है. इससे पहले एलजी G6 में भी 18:9 का आस्पेक्ट रेसियो देखा गया था. डिवाइस के बॉटम में ऑन स्क्रीन नेविगेशन बटन मौजूद है. फोन के दाएं हिस्से में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन हैं.
तस्वीर में गैलेक्सी s8 का फ्रंट पैनल साफ नजर आ रहा है. तस्वीर में दिखता है कि इस फोन के फ्रंट पैनल में कोई फिजिकल बटन मौजूद नहीं है. इसका मतलब है कि यूजर अपनी जरूरतों के मुताबिक ऑन स्क्रीन कंट्रोल्स को कस्टमाइज्ड कर सकता हैं.
गैलेक्सी S8 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. आप को बता दें कि अभी तक किसी भी फोन में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसके अलावा इस फोन में 5.8 इंच और 6.2 इंच का QHD Super AMOLED डिस्प्ले होगा. यह फोन IP68 तकनीक से लैस है जिससे इसे डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन मिलता है.
गैलेक्सी S8 में AI असिस्टेंट 'Bixby'के बारे में भी बाजार में चर्चा है. यह फीचर वॉइस कमांड पर काम करेगा और यूजर की क्वैरीज का जवाब देगा. इसके अलावा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज लीक जानकारी से पता चला है कि इस डिवाइस में बैटरी 3000mAH है जबकि S8 प्लस में 3500mAh की बैटरी होगी.
इस डिवाइस में रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस फोन वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मौजूद है. माना जा रहा है कि गैलेक्सी S8 और S8 प्लस गूगल पिक्सल और आईफोन 7 से सस्ते होंगे. हालांकि इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि सैमसंग इन दोनों मॉडल्स को 29 मार्च को लॉन्च करेगा.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile