पिछले काफी समय से इस बार की चर्चा चल रही थी कि सैमसंग अपने सैमसंग गैलेक्सी S8 के छोटे वैरिएंट पर काम कर रहा है। इस डिवाइस को सैमसंग गैलेक्सी S8 Lite नाम दिया जा रहा है, इसके अलावा आपको बता दें कि इसे चीन में आज लॉन्च किये जाने की खबर आ रही है।
यह जानकारी एक मीडिया इनवाइट के माध्यम से सामने आई है जो कह रही है कि आज चीन में इस डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को सैमसंग गैलेक्सी S8 Lite नाम के अलावा एक नए नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जो सैमसंग गैलेक्सी S Light Luxury होने वाला है। अगर इस खबर पर विशवास किया जाए तो इस डिवाइस को इसी नए नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
इस डिवाइस को लेकर पिछले कुछ समय से लीक्स और रुमर्स का सिलसिला चल रहा है। और इन लीक्स और खबरों से हमें पता चल गया है कि आखिर इन डिवाइसेज में आखिर क्या होने वाला है। इस डिवाइस के फ्रंट में आपको एक इनफिनिटी डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें Bixby बटन के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी उम्मीद है। हालाँकि इस डिवाइस में हार्ट रेट मॉनिटर को नहीं देखा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी S8 Lite स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसके बड़े वैरिएंट्स को पिछले साल ही लॉन्च किया जा चुका है। इस डिवाइस में आपको एक 5.8-इंच की FHD+ इनफिनिटी डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन होने वाली है। इस डिवाइस में सैमसंग गैलेक्सी S8 के जैसा ही फिंगरप्रिंट प्लेसमेंट देखने को मिल सकता है, इस प्लेसमेंट को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। क्योंकि यह कैमरा के ठीक नीचे ही था, जिससे लोगों को पहचान करने में काफी परेशानी हो रही थी।
फोन में आपको एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है इसके साथ फोन में एक LED फ़्लैश भी दी गई है, फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।
फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलवा इसमें आपको 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने के भी आसार हैं। अगर इस डिवाइस के बारे में आगे कुछ चर्चा करें तो आपको यह भी बता देते हैं कि इसे IP68 की रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। फोन को एंड्राइड Oreo का सपोर्ट भी मिलेगा। और इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी होने वाली है।