सैमसंग गैलेक्सी S8, S8 प्लस की रेंडर तस्वीरें आई सामने

सैमसंग गैलेक्सी S8, S8 प्लस की रेंडर तस्वीरें आई सामने
HIGHLIGHTS

इस हैंडसेट में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

पिछले काफी दिनों से सैमसंग गैलेक्सी S8 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अभी हाल ही में इस फ़ोन के केस के बारे में भी जानकारी सामने आई थी. अब इस फ़ोन के डिजाईन को लेकर नया खुलासा हुआ है. वैसे उम्मीद की जा रही है कि, गैलेक्सी S8 निर्धारित समय से पहले ही बाज़ार में पेश होगा. 

अब जो रेंडर तस्वीरें सामने आई हैं, अगर उन पर नज़र डालें तो सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस का डिजाईन काफी नया होगा. इन नई तस्वीरों में ग्लास और एलुमिनियम बॉडी को साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. साथ ही इन दोनों फोंस में बेज़ल-लेस डिजाईन नज़र आ रहा है. इसमें कर्व्ड डिस्प्ले भी मौजूद होगी. 

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इन रेंडर तस्वीरों में स्मार्टफ़ोन में मौजूद फ्रंट कैमरा भी नज़र आ रहा है. फ्रंट कैमरे को डिस्प्ले के उपर दिया गया है. हलांकि इसमें सैमसंग का सिग्नेचर बटन नज़र नहीं आ रहा है. फ़ोन के रियर हिस्से में एक कैमरा और एक फिंगरप्रिंट सेंसर नज़र आ रहा है. 

वैसे उम्मीद है कि, सैमसंग गैलेक्सी S8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB या 6GB रैम के साथ मौजूद होगा. साथ ही इस हैंडसेट में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस में क्रमशः 3250mAh और 3750mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है. उम्मीद है कि यह फ़ोन 21 अप्रैल को पेश हो सकता है.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo