digit zero1 awards

Samsung Galaxy S8, Galaxy S8+ भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 57,900 और Rs. 64,900

Samsung Galaxy S8, Galaxy S8+ भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 57,900 और Rs. 64,900
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S8 में 5.8-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, वहीँ Galaxy S8+ में 6.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. दोनों ही कंपनी के AI-बेस्ड असिस्टेंट Bixby से लैस हैं.

सैमसंग ने भारत में अपने इस साल के फ्लैगशिप डिवाइसेस Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ को लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy S8 की कीमत Rs. 57,900 है वहीँ Galaxy S8+ की कीमत Rs. 64,900 रखी गई है. दोनों ही कंपनी के AI-बेस्ड असिस्टेंट Bixby से लैस हैं. वॉल्यूम रॉकर के नीचे मौजूद एक डेडिकेटेड बटन के जरिये इसे एक्टिवेट किया जा सकता है.

दोनों डिवाइसेस में एक जैसे ही स्पेक्स मिलते हैं, हालाँकि दोनों में मौजूद स्क्रीन साइज़ में अंतर है. Samsung Galaxy S8 में आपको 5.8-इंच की डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी दी गई है, वहीँ Galaxy S8+ में 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ ही 3500mAh की बैटरी मिलती है. दोनों ही कंपनी की इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रेजोल्यूशन 2960×1440 पिक्सल है और इसका रेश्यो 18:9 है. यह गैलेक्सी सीरीज के पहले फोंस हैं जिसमें फिजिकल होम बटन मौजूद नहीं है. फ़ोन के रियर हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. दोनों ही डिवाइसेस आईरिस और फेसिअल रिकग्निशन से लैस है.

दोनों ही कंपनी के खुद के Exynos 8895 प्रोसेसर से लैस हैं. दोनों में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फ़ोन में पीछे की तरफ 12MP का कैमरा दिया गया है जो डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस है. सामने की तरफ फ़ोन में आपको 8MP का कैमरा मिलता है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo