सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफ़ोन CES 2016 में नहीं होगा लॉन्च

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने इसकी घोषणा गुरूवार को की. लेकिन सैमसंग ने यह जरूर कहा कि CES 2016 में हम टीवी और होम एप्लायंसेज़ से जुड़े कई बड़े घोषणा कर सकते हैं.

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S7 को CES 2016 में पेश नहीं करेगी. कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी है. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि, कंपनी इसे CES में लॉन्च ना करके कंपनी इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश कर सकती है.

आपको बता दें कि मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने इसकी घोषणा गुरूवार को की. लेकिन सैमसंग ने यह जरूर कहा कि CES 2016 में हम टीवी और होम एप्लायंसेज़ से जुड़े कई बड़े घोषणा कर सकते हैं.

अब तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई खुलासे भी सामने आ चुके हैं. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ जानकारी सामने आई थी. तब किए गए खुलासे के अनुसार, सैमसंग के गैलेक्सी S7 स्मार्टफ़ोन में ब्राइटसेल कैमरा इमेज सेंसर का उपयोग करेगी. इस फोन में फोटोग्राफी के लिए नई तकनीक के साथ डुओ पिक्सल कैमरा उपलब्ध होगा. इस तकनीक के माध्यम से कैमरे में डुअल लैंस सेटअप या पिक्सल सेटअप हो सकता है. डुओ पिक्सल सेंसर कैनन के डुअल पिक्सल सेंसर की तरह ही कार्य करता है. इस तकनीक की मदद से तीव्र गति से फोटो क्लिक करने के अलावा बेहतर क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है.

इससे पहले भी सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफ़ोन से जुडी एक जानकारी सामने आई थी. जहाँ इस स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन के बारे में खुलासा किया गया था. इसके डिज़ाइन से जुडी एक तस्वीर जारी की गई थी. एक थर्ड-पार्टी एक्सेसरी निर्माता ने अहम खुलासे किए थे. आईटीस्किन्स ने कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की थी, जिन्हें गैलेक्सी S7 स्मार्टफ़ोन के केस डिज़ाइन से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही एक्सेसरी निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि गैलेक्सी S7 के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे. दूसरा वेरिएंट ज्यादा बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा.

इसके साथ ही जानकारी दी गई थी कि, गैलेक्सी S7 का डाइमेंशन 143.3×70.8×6.9mm है. गैलेक्सी S7 में एक बड़ा बदलाव होम फिजिकल बटन में देखने को मिलेगा. एक्सेसरी मेकर द्वारा साझा की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अगले डिवाइस में फिजिकल होम बटन पूरी तरह से आयताकार होगा. तस्वीरों को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि गैलेक्सी S7 के रियर हिस्से में उभार के साथ कैमरा आएगा.

कुछ समय पहले सामने आई जानकारी में दावा किया गया था कि कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को 5 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. यह जानकारी जीफॉरगेम्स वेबसाइट ने दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2016 में सैमसंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 2.45 तक आयोजित की गई है. हालांकि 45 मिनट तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के बारे में अब तक सैमसंग द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन LTE कैट.12 वर्जन के साथ लॉन्च होगा. इससे पहले जानकारी मिली थी कि, सैमसंग की योजना जनवरी 2016 में गैलेक्सी S7 लॉन्च करने की है. किंतु अब प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन जनवरी के बजाय फरवरी में पेश किया जाएगा. वैसे कंपनी द्वारा इस फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन (गैलेक्सी S7) को दो वर्जन में लॉन्च करेगी, जिनमें से एक क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 चिपसेट पर आधारित है. जबकि दूसरा वर्जन सैमसंग के अपने एक्सनोस 8890 (M1) प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा.

इसके साथ ही एक नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, गैलेक्सी S7 के दोनों वर्जन में LTE कैट. 12 स्पीड का उपयोग होगा जो कि इंटरनेट की शानदार स्पीड देने में सक्षम है. LTE कैट.12 स्पीड के माध्यम से 600MBPS की गति से डाउनलोड और 100MBPS की गति से अपलोड कर सकते हैं.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :