कल भारत में लॉन्च होंगे सैमसंग के ये सबसे शानदार स्मार्टफोंस
कल सैमसंग भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस को (MWC 2016 में पेश हो चुके हैं) लॉन्च करने वाला है. सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 एज सैमसंग के अब तक के सबसे शानदार स्मार्टफोंस होंगे.
सैमसंग ने पिछले सप्ताह से ही भारत में लॉन्च होने वाले अपने दोनों स्मार्टफोंस सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 एज के लिए इनवाईट भेजने शुरू कर दिए थे. और अब ये स्मार्टफोंस भारत में लॉन्च होने को तैयार हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोंस को कल भारत में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस को MWC 2016 में पेश किया गया था.
इन दोनों ही स्मार्टफोंस में क्रमश: 5.1-इंच और 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2K रेजोल्यूशन के साथ आपको मिल रही हैं. जैसा कि पहले भी आपको बताया जा चुका है स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही बता दें कि यह पहली बार है जब सैमसंग कस्टम चिप के साथ बाज़ार में आया है. इसके साथ ही बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको 4GB की रैम मिल रही है. और इसके अलावा 32GB की इंटरनल स्टोरेज, इसके साथ ही यह दोनों स्मार्टफोंस माइक्रो-एसडी कार्ड के साथ भी बाज़ार में आये हैं.
इन दोनों ही स्मार्टफोंस में 12 मेगापिक्सेल का ड्यूल-पिक्सेल सेंसर मौजूद है. और सैमसंग का कहना है कि इसमें 56 फीसदी ज्यादा लाइट मौजूद है यह f/1.7 अपर्चर के साथ आया है. इसके साथ ही बता दें कि यह काफी छोटा है बैटरी की खपत ही कम करता है. इसके अलावा अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो इन स्मार्टफोंस में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. अगर बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोंस में अलग अलग बैटरी दी गई है, जैसे गैलेक्सी S7 में 3000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है, साथ ही दूसरे स्मार्टफ़ोन में 3600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
इसके अलावा बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस वाटरप्रूफ हैं इन्हें IP68 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, यानी इसका मतलब यह है कि ये स्मार्टफोंस 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रह सकते हैं, इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं.
इन्हें भी देखें: अपनी ख़ास बैटरी के लिए प्रसिद्द हैं Rs. 15,000 से कम में आने वाले ये स्मार्टफोंस
इन्हें भी देखें: MWC 2016 में लॉन्च हुए 10 सबसे बढ़िया फोंस, इन स्मार्टफोंस ने तोड़ दिए हैं सारे रिकॉर्ड