इस अपडेट के बाद इस फ़ोन का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा.
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S7 और S7 एज के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट का साइज़ 150MB है, इस नए अपडेट में वो बदलाव शामिल हैं, जिन्हें अभी हाल ही में इटली में मौजूद डिवाइसेस के लिए जारी किया गया था. इससे कई नए बग फिक्स हुए हैं.
इस नए अपडेट से इन फोंस को सैमसंग क्लाउड और नई गैलरी ऐप (यह दोनों गैलेक्सी नोट 7 में पहली बार देखे गए हैं) मिला है. साथ ही इस अपडेट में अगस्त महीने के सिक्यूरिटी पैच भी शामिल है. इसके साथ ही इस अपडेट के बाद इस फ़ोन का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा और इसका पॉवर कंसम्पशन भी अच्छा होगा. इससे फ़्लैशलाइट से जुड़ा इशू भी ठीक होगा.
ऐसा हो सकता है कि अभी तक आपके सैमसंग गैलेक्सी S7, S7 एज डिवाइस को यह नया अपडेट नहीं मिला हो. ये आम बात है कि OTA रोल आउट को सभी डिवाइसेस तक पहुँचने में थोड़ा टाइम लगता है, लेकिन अगर आपके फ़ोन को अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो आप खुद भी इस अपडेट के बारे में देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना होगा.