सैमसंग गैलेक्सी S7, S7 एज को भारत में मिला नया अपडेट
इस अपडेट के बाद इस फ़ोन का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा.
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S7 और S7 एज के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट का साइज़ 150MB है, इस नए अपडेट में वो बदलाव शामिल हैं, जिन्हें अभी हाल ही में इटली में मौजूद डिवाइसेस के लिए जारी किया गया था. इससे कई नए बग फिक्स हुए हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
इस नए अपडेट से इन फोंस को सैमसंग क्लाउड और नई गैलरी ऐप (यह दोनों गैलेक्सी नोट 7 में पहली बार देखे गए हैं) मिला है. साथ ही इस अपडेट में अगस्त महीने के सिक्यूरिटी पैच भी शामिल है. इसके साथ ही इस अपडेट के बाद इस फ़ोन का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा और इसका पॉवर कंसम्पशन भी अच्छा होगा. इससे फ़्लैशलाइट से जुड़ा इशू भी ठीक होगा.
ऐसा हो सकता है कि अभी तक आपके सैमसंग गैलेक्सी S7, S7 एज डिवाइस को यह नया अपडेट नहीं मिला हो. ये आम बात है कि OTA रोल आउट को सभी डिवाइसेस तक पहुँचने में थोड़ा टाइम लगता है, लेकिन अगर आपके फ़ोन को अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो आप खुद भी इस अपडेट के बारे में देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना होगा.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990