सैमसंग ने MWC 2016 में अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को पेश किया था, इसके एक महीने के बाद ही इन फोंस को भारत में पेश किया गया था.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी S7 और S7 एज के लिए सितम्बर महीने का सिक्यूरिटी अपडेट जारी कर दिया है. फ़िलहाल यह नया अपडेट यूरोप में मौजूद यूनिट्स को ही मिल रहा है. इस ने अपडेट से इन दोनों स्मार्टफोंस को सितम्बर महीने का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच मिला है.
इस नए अपडेट का वर्जन XXU1BPHJ है, इस नए अपडेट के साथ सैमसंग क्लाउड, इसके साथ ही नया गैलरी ऐप भी इन दोनों डिवाइसेस को मिला है. जैसा कि हर बार होता है, OTA रोल-आउट को सभी यूनिट्स को मिलने में थोड़ा टाइम लगता है, अगर आप इस अपडेट को जल्दी से पाना चाहते हैं तो आप खुद भी अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
बता दें कि, सैमसंग ने MWC 2016 में अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को पेश किया था, इसके एक महीने के बाद ही इन फोंस को भारत में पेश किया गया था. वैसे बता दें कि, सैमसंग ने भारत में अभी हाल ही में गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. उम्मीद है कि इस फ़ोन की वजह से ही कम्पनी ने इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती की है.