मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग इनदिनों अपने नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S7 पर काम कर रही है. अब खबर है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2016 जो के दौरान पेश कर सकती है. इस बार का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 6 जनवरी को अमेरिका के लॉस वेगास में आयोजित किया जा रहा है. वहीं इस इवेंट से एक दिन पहले सैमसंग एक इवेंट आयोजित कर सकती है और इस दौरान गैलेक्सी S7 स्मार्टफ़ोन का प्रदर्शन किया जा सकता है.
यह जानकारी जीफॉरगेम्स वेबसाइट ने दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2016 में सैमसंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 2.45 तक आयोजित की गई है. हालांकि 45 मिनट तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के बारे में अब तक सैमसंग द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ख़बरों के हिसाब से तो कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को विकसित कर लिए है, बस अब कंपनी नए चिपसेट के लॉन्च का इन्तेज़ार कर रही है. दरअसल ऐसी उम्मीद है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ पेश करेगी.
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन LTE कैट.12 वर्जन के साथ लॉन्च होगा. इससे पहले जानकारी मिली थी कि, सैमसंग की योजना जनवरी 2016 में गैलेक्सी S7 लॉन्च करने की है. किंतु अब प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन जनवरी के बजाय फरवरी में पेश किया जाएगा. वैसे कंपनी द्वारा इस फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन (गैलेक्सी S7) को दो वर्जन में लॉन्च करेगी, जिनमें से एक क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 चिपसेट पर आधारित है. जबकि दूसरा वर्जन सैमसंग के अपने एक्सनोस 8890 (M1) प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही एक नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, गैलेक्सी S7 के दोनों वर्जन में LTE कैट. 12 स्पीड का उपयोग होगा जो कि इंटरनेट की शानदार स्पीड देने में सक्षम है. LTE कैट.12 स्पीड के माध्यम से 600MBPS की गति से डाउनलोड और 100MBPS की गति से अपलोड कर सकते हैं.