सैमसंग गैलेक्सी S7, गैलेक्सी S7 एज की कीमत में हुई कटौती

Updated on 23-Aug-2016
HIGHLIGHTS

इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में Rs. 5,000 की कटौती की गई है.

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S7 और S7 एज की कीमत में कटौती की है. इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में Rs. 5,000 की कटौती की गई है. अब यूजर्स भारत में इन स्मार्टफोंस की लॉन्च कीमत से Rs. 5,000 कम कीमत के साथ इन दोनों स्मार्टफोंस को खरीद सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

https://twitter.com/MAHESHTELECOM/status/767650475437125632

इस बारे में सबसे पहले मुंबई स्थित एक रिटेलर ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी. इस कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी S7 की कीमत Rs. 43,400 है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी S7 एज की कीमत Rs. 50,900 है. ये कीमतें इन दोनों फोंस के 32GB वर्जन के लिए हैं. लॉन्च के समय इनकी कीमतें Rs. 48,900 और Rs. 56,900 थी.

बता दें कि, सैमसंग ने MWC 2016 में अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को पेश किया था, इसके एक महीने के बाद ही इन फोंस को भारत में पेश किया गया था. वैसे बता दें कि, सैमसंग ने भारत में अभी हाल ही में गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. उम्मीद है कि इस फ़ोन की वजह से ही कम्पनी ने इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती की है. गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 2 सितम्बर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: मिज़ू ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच: मिज़ू मिक्स

इसे भी देखें: यू यूनिक प्लस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

Connect On :