इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में Rs. 5,000 की कटौती की गई है.
सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S7 और S7 एज की कीमत में कटौती की है. इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में Rs. 5,000 की कटौती की गई है. अब यूजर्स भारत में इन स्मार्टफोंस की लॉन्च कीमत से Rs. 5,000 कम कीमत के साथ इन दोनों स्मार्टफोंस को खरीद सकते हैं.
इस बारे में सबसे पहले मुंबई स्थित एक रिटेलर ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी. इस कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी S7 की कीमत Rs. 43,400 है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी S7 एज की कीमत Rs. 50,900 है. ये कीमतें इन दोनों फोंस के 32GB वर्जन के लिए हैं. लॉन्च के समय इनकी कीमतें Rs. 48,900 और Rs. 56,900 थी.
बता दें कि, सैमसंग ने MWC 2016 में अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को पेश किया था, इसके एक महीने के बाद ही इन फोंस को भारत में पेश किया गया था. वैसे बता दें कि, सैमसंग ने भारत में अभी हाल ही में गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. उम्मीद है कि इस फ़ोन की वजह से ही कम्पनी ने इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती की है. गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 2 सितम्बर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा.