सैमसंग अपने S7 एज स्मार्टफ़ोन का स्पेशल एडिशन यानी की स्पेशल ओलिंपिक एडिशन जल्द ही लाने वाला है. बता दें कि Evan Blass यानी @evleaks ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जो एक काले रंग के स्मार्टफ़ोन को गोल्ड ट्रिम के साथ दिखा रही है. इसके साथ ही इसमें होम बटन के आसपास फ्रंट स्पीकर दिए गए हैं, इसके साथ ही फ़ोन में पीछे की ओर यानी बैक में ओलिंपिक का लोगो ब्लू रंग में दिया गया है. पॉवर बटन रेड कलर में दिया गया है. इसके अलावा वॉल्यूम रॉकर बटन ग्रीन कलर में दिया गया है. कुछ समय पहले SamMobile में एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ऐसे ही एक स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा था, जो एक ओलुम्पिक एडिशन होने वाला था. और अब इस खबर के आने से यह साबित हो गया है कि कंपनी ऐसा स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च करने सकती है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के साथ एक GearVR हेडसेट भी आ सकता है.
https://twitter.com/evleaks/status/746263383201046530
इस स्मार्टफ़ोन को टीज़ करने के कुछ समय बाद ही, सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी S7 एज इनजस्टिस एडिशन की घोषणा की है. ये स्मार्टफ़ोन पूरी तरह से ब्लैक रंग का है. इसके साथ ही इसके बैक में आप गोल्ड कलर का एक बैटमैन का लोगो दिया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
सैमसंग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि, “हम वार्नर ब्रदर्स से साझेदारी करके बहुत खुश हैं, इसके साथ ही हम सैमसंग गैलेक्सी S7 एज के इस वैरिएंट के साथ इनजस्टिस के फैन्स को ख़ास तोहफ़ा दे रहे हैं. “सैमसंग हमेशा से ही अपने यूजर्स को बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देता रहा है. और इस बार भी वह ऐसा ही कुछ करने जा रहा है.”
इस स्मार्टफ़ोन के अलावा सैमसंग आपको एक VR भी इसके साथ दे रहा है, इसके अलावा बता दें कि स्मार्टफ़ोन को आप 13 जून से खरीद सकते हैं, लेकिन यह आपको कुछ चुनिन्दा देशों में ही मिल पायेगा जैसे: चीन, सिंगापुर, कोरिया, लैटिन अमेरिका और रूस. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है.
इसे भी देखें: LG स्टाइलस 2 प्लस पेश, 5.7-इंच डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C7 पेश, स्नेपड्रैगन 625, 5.7-इंच की डिस्प्ले और 4GB रैम से लैस