पिछले महीने, सैमसंग ने कुछ एक चुनिंदा बाज़ारों में अपना गैलेक्सी S7 एज ब्लू कोरल वैरिएंट पेश किया था.
पिछले महीने, सैमसंग ने कुछ एक चुनिंदा बाज़ारों में अपना गैलेक्सी S7 एज ब्लू कोरल वैरिएंट पेश किया था. और अब इस स्मार्टफ़ोन को भारतीय बाज़ार में भी पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 50,900 में पेश किया गया है. साथ ही आपको बता दें कि इसे आप भारत के सभी औथोराईज्ड ऑफलाइन स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है. इसके अलावा आप इसे 15 दिसम्बर से ऑनलाइन भी ले सकते है. इसे आप ब्लैक ओनिक्स, गोल्ड प्लैटिनम, सिल्वर टाइटेनियम और पिंक गोल्ड रंगों में ले सकते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के साथ आपको 15GB की फ्री सैमसंग क्लाउड स्टोरेज नए और वर्तमान यूजर्स को मिलेगी.
स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की क्वाड-HD डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें आपको 12MP का कैमरा f/1.7अपर्चर के साथ मिल रहा है. साथ ही इसमें एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है.
फ़ोन में आपको 4GB की रैम 200GB माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, हाइब्रिड ड्यूल-सिम, सैमसंग एक्सीनोस का चिपसेट, 3600mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.