ये पहली बार नहीं है कि एक महत्वपूर्ण अपडेट पब्लिक रिलीज से पहले ही किसी को गलती से मिला हो.
एंड्रॉयड यू(U) पर मौजूद लोगों को वियतनाम के एक सैमसंग Galaxy S7 edge यूजर्स ने अपने Galaxy S7 edge स्मार्टफोन पर एंड्रॉडय ओरियो अपडेट प्राप्त करने की टिप्स दी है. ये यूजर सैमसंग एक्सपीरियंस UI 9.0 के साथ पूरी तरह से अपने Galaxy S7 edge पर एंड्रॉयड ओरियो अपडेट प्राप्त कर रहा है.इन स्मार्टफोंस पर फ्लिपकार्ट दे रहा है ऑफर्स,खरीदने का ये ही है सही मौका
यह अपडेट स्पष्ट रूप से सैमसंग डेवलपमेंट टीम या संबंधित विभागों में से किसी की गलती थी. यह संभव नहीं है कि सैमसंग ने नये Galaxy S8 से पहले S7 के लिये इस तरह के अपडेट को जारी किया हो. इसके अलावा, सैमसंग ने S7 edge यूजर्स के लिए ओरियो बीटा ट्रायल भी नहीं किया है.
हालांकि, अभी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है कि वियतनाम में कितने लोग ये अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करने में कामयाब रहें, लेकिन कम से कम एक हो सकता है. ये स्क्रीनशॉट टेलीग्राम पर सार्वजनिक गैलेक्सी S7 edge ग्रुप चैट के माध्यम से गैलेक्सी S7 edge के एक डुअल सिम, अंतरराष्ट्रीय वेरियंट से एंड्रॉयड यू को भेजे गए थे.
इस बारे में पहले से जानकारी है कि कंपनी Galaxy S7 के लिये ओरियो अपडेट पर काम कर रही है, लेकिन इतनी जल्दी अपडेट मिलने की संभावना कम थी. ये पहली बार नहीं है कि एक महत्वपूर्ण अपडेट पब्लिक रिलीज से पहले ही किसी को गलती से मिल गया.