MWC 2017: सैमसंग गैलेक्सी S7 एज को मिला बेस्ट स्मार्टफोन 2016 अवॉर्ड

Updated on 01-Mar-2017
HIGHLIGHTS

MWC 2017 में सैमसंग गैलेक्सी S7 एज को GSMA ने साल 2016 के बेस्ट स्मार्टफोन का अवॉर्ड दिया.

सैमसंग गैलेक्सी S7 एज (Samsung Galaxy S7 edge) को बेस्ट मोबाइल हैंडसेट्स और डिवाइस केटेग्री में बेस्ट स्मार्टफोन का अवॉर्ड दिया गया. अवार्ड मिलने के बाद सैमसंग की ओर से कहा गया कि यह अवॉर्ड पाना उनके लिए सम्मान की बात है और कंपनी इस दिशा में बेहतर काम करती रहेगी. Samsung Galaxy S7 Edge SM-G935F Smart Phone 32 GB, Gold Platinum, अमेज़न पर 50,900 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…  

सैमसंग गैलेक्सी S7 एज (Samsung Galaxy S7 edge) करीब एक साल पहले लॉन्च हुआ था और अब भी यह बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतर स्मार्टफोन्स में से एक है.इस फोन में 5.5 इंच का कर्व्ड Super AMOLED डिस्प्ले है. Samsung के इस हैंडसेट में 4GB रैम है. इस डिवाइस में f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा है. यह कैमरा डुअल पिक्सल तकनीक के साथ आता है.  कंपनी के मुताबिक इस तकनीक के जरिए इस डिवाइस का कैमरा किसी स्टैंडर्ड सेंसर की तुलना में 56% तक अधिक रोशनी का इस्तेमाल कर सकता है. Samsung Galaxy S7 Edge SM-G935F Smart Phone 32 GB, Gold Platinum, अमेज़न पर 50,900 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: आप ऐसे कर सकते है जियो प्राइम मेम्बरशिप को एक्टिवेट

इसे भी देखें: रिलायंस जियो जल्द पेश करेगी दो नए टैरिफ प्लान, कीमत Rs. 149 से शुरू

Samsung Galaxy S7 Edge SM-G935F Smart Phone 32 GB, Gold Platinum, अमेज़न पर 50,900 रूपये में खरीदें

Connect On :