सैमसंग की योजना जनवरी 2016 में गैलेक्सी S7 लॉन्च करने की है. किंतु अब प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन जनवरी के बजाय फरवरी में पेश किया जाएगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकती है. दरअसल खबर है कि सैमसंग गैलेक्सी S7 अगले साल फरवरी में पेश किया जा सकता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन LTE कैट.12 वर्जन के साथ लॉन्च होगा. इससे पहले जानकारी मिली थी कि, सैमसंग की योजना जनवरी 2016 में गैलेक्सी S7 लॉन्च करने की है. किंतु अब प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन जनवरी के बजाय फरवरी में पेश किया जाएगा. वैसे कंपनी द्वारा इस फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ख़बरें है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन (गैलेक्सी S7) को दो वर्जन में लॉन्च करेगी, जिनमें से एक क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 चिपसेट पर आधारित है. जबकि दूसरा वर्जन सैमसंग के अपने एक्सनोस 8890 (M1) प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही एक नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, गैलेक्सी S7 के दोनों वर्जन में LTE कैट. 12 स्पीड का उपयोग होगा जो कि इंटरनेट की शानदार स्पीड देने में सक्षम है. LTE कैट.12 स्पीड के माध्यम से 600MBPS की गति से डाउनलोड और 100MBPS की गति से अपलोड कर सकते हैं.