MWC 2016 में सैमसंग ने लॉन्च किये अपने गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज स्मार्टफोंस
सैमसंग के ये दोनों ही स्मार्टफोंस यानी गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर, 4GB रैम और 13 मेगापिक्सेल के ड्यूल-पिक्सेल कैमरा से लैस हैं.
जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे सैमसंग ने MWC 2016 में अपने दो नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोंस गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोंस में लगभग मिलते जुलते ही स्पेक्स मौजूद हैं. जैसे दोनों ही स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है. बहुत पहले से कुछ अफवाहें आ रही थी कि सैमसंग अपने इन स्मार्टफोंस को इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगा और वह बात सच ही हुई सैमसंग ने इसी प्रोसेसर के साथ अपने ये दोनों स्मार्टफोंस जिनका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था, लॉन्च किये हैं. इन दोनों स्मार्टफ़ोन को अमेरिका में 11 मार्च से बेचना शुरू किया जाएगा और उसके कुछ महीने बाद ही ये स्मार्टफोंस भारत की ओर अपना रुख कर सकते हैं.
आइये अब बात करते हैं इन दोनों स्मार्टफोंस के स्पेक्स पर, इन दोनों ही स्मार्टफोंस में क्रमश: 5.1-इंच और 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2K रेजोल्यूशन के साथ आपको मिल रही हैं. जैसा कि पहले भी आपको बताया जा चुका है स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही बता दें कि यह पहली बार है जब सैमसंग कस्टम चिप के साथ बाज़ार में आया है. इसके साथ ही बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको 4GB की रैम मिल रही है. और इसके अलावा 32GB की इंटरनल स्टोरेज, इसके साथ ही यह दोनों स्मार्टफोंस माइक्रो-एसडी कार्ड के साथ भी बाज़ार में आये हैं.
इन दोनों ही स्मार्टफोंस में 12 मेगापिक्सेल का ड्यूल-पिक्सेल सेंसर मौजूद है. और सैमसंग का कहना है कि इसमें 56 फीसदी ज्यादा लाइट मौजूद है यह f/1.7 अपर्चर के साथ आया है. इसके साथ ही बता दें कि यह काफी छोटा है बैटरी की खपत ही कम करता है. इसके अलावा अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो इन स्मार्टफोंस में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. अगर बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोंस में अलग अलग बैटरी दी गई है, जैसे गैलेक्सी S7 में 3000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है, साथ ही दूसरे स्मार्टफ़ोन में 3600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
इसके अलावा बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस वाटरप्रूफ हैं इन्हें IP68 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, यानी इसका मतलब यह है कि ये स्मार्टफोंस 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रह सकते हैं, इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं.
इन्हें भी देखें: LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में
इन्हें भी देखें: तस्वीरों में जानें विंडोज 10 के साथ लॉन्च हुए हुवावे मेटबुक के बारे में…