Samsung Galaxy S7 और S7 Edge पर मिल रहा है 20,000 तक का डिस्काउंट
कंपनी कैशबैक के साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. यह सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स पर उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S7 और Samsung Galaxy S7 Edge को पिछले साल लॉन्च किया गया था. अगर आप इन दोनों स्मार्टफोंस में से कोई सा लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए के अच्छा मौका है. दरअसल कंपनी ने इंडिपेंडेंस डे सेल शुरू की है, यह सेल आज से ही शुरू हो गई है और इसके तहत Samsung Galaxy S7 Edge 128GB वेरियंट पर Rs. 8,000 का कैशबैक मिल रहा है. वैसे कंपनी Rs. 12,000 तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है.दोनों मिलकर Rs. 20,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Samsung Galaxy S7 Edge के 32GB वेरियंट पर Rs. 4,000 का कैशबैक मिल रहा है, साथ ही Rs. 12,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
Samsung Galaxy S7 Edge को 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. इस स्मार्टफोन के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है.
कंपनी ने Galaxy S7 Edge में 3600mAh की क्षमता वाली बैटरी को लगाया है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं. साथ ही साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा यह IP68 सर्टिफिकेट के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ हैं.