इस वजह से अब और भी सिक्योर हो गया है सैमसंग का ये स्मार्टफ़ोन

इस वजह से अब और भी सिक्योर हो गया है सैमसंग का ये स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

Galaxy S7 के लिए नया बिल्ड नंबर G930TUVS4BQJ2 है और S7 edge के लिए नया बिल्ड नंबर G935TUVS4BQJ2 है.

T-Mobile ने हाल ही में Samsung Galaxy S7 और S7 edge के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है. हालाँकि, यह अपडेट डिवाइस को एंड्राइड 8.0 ओरियो पर नहीं चलाएगा, वो अपडेट अगले साल तक आ सकता है. हालाँकि अभी आप ने सिक्योरिटी फिक्सेज़ के फायदा उठा सकते हैं.  

Samsung Galaxy S7 या S7 edge T-Mobile के इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टाल करने के बाद आप 1 नवम्बर 2017 के सिक्योरिटी पैच लेवल पर पहुँच जाएँगें. T-Mobile ने अभी तक अपना सपोर्ट पेज अपडेट नहीं किया जिससे इस अपडेट की उपलब्धता का रिफ्लेक्शन नहीं देखा जा सकता, अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी चेंजलॉग की जानकर नहीं है. अभी बग फिक्सेज़ के अलावा किसी और चीज़ की उम्मीद नहीं की जा सकती. 

Galaxy S7 के लिए नया बिल्ड नंबर G930TUVS4BQJ2 है और S7 edge के लिए नया बिल्ड नंबर G935TUVS4BQJ2 है. Galaxy S7 के इस अपडेट का साइज़ 121.99MB है और S7 edge के लिए इस अपडेट का साइज़ 122.55MB है. 

अगर आपको अभी तक इस अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है, तो आप सेटिंग्स में जा कर नया सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कर सकते हैं. 

सेटिंग्स > सॉफ्टवेयर अपडेट > डाउनलोड 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo