आख़िरकार Samsung Galaxy S7 और S7 Edge को मिलना शुरू हुआ एंड्राइड ओरियो अपडेट

आख़िरकार Samsung Galaxy S7 और S7 Edge को मिलना शुरू हुआ एंड्राइड ओरियो अपडेट
HIGHLIGHTS

अब जब एंड्राइड P आने वाला है तो इन दोनों डिवाइसेज को भी एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने शुरू हो गया है।

Samsung Galaxy S7 और S7 Edge यूज़र्स को आख़िरकार एंड्राइड ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो गया है। कई बार इन डिवाइसेज को अपडेट मिलने के वादे किए गए लेकिन मिले नहीं, पिछले कुछ महीनों में कई सोर्सेज से ख़बरें आईं हैं लेकिन इन डिवाइसेज को कोई एंड्राइड अपडेट नहीं मिला। अब जब एंड्राइड P आने वाला है तो इन दोनों डिवाइसेज को भी एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने शुरू हो गया है। यूरोप के कई देशों में यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है।

बिल्ड नंबर

इस अपडेट का साइज़ 1274.28 MB है और Galaxy S7 का बिल्ड नंबर G930FXXU2ERD5 और S7 Edge का बिल्ड नंबर G935FXXU2ERD5 है। इस अपडेट में Samsung का कस्टमाइज्ड यूज़र इंटरफेस (सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0) है। Samsung Galaxy S7 और S7 Edge में यह अपडेट OTA के ज़रिए मिलेगा। 

Galaxy S7 Edge की स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S7 Edge को 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है। साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है।

कंपनी ने Galaxy S7 Edge में 3600mAh की क्षमता वाली बैटरी को लगाया है। साथ ही साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा यह IP68 सर्टिफिकेट के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo