digit zero1 awards

Samsung Galaxy S7/S7 edge के लिए जारी किया नया अपडेट, शामिल होंगे हॉटस्पॉट APN और एयरवॉच फिक्स

Samsung Galaxy S7/S7 edge के लिए जारी किया नया अपडेट, शामिल होंगे हॉटस्पॉट APN और एयरवॉच फिक्स
HIGHLIGHTS

यह अपडेट नए मोबाइल हॉटस्पॉट APN के लिए फीचर सपोर्ट लेकर आता है और इस अपडेट के ज़रिए सभी ग्राहकों के लिए एयरवॉच से संबधित कमियों को पूरा किया गया है. इस अपडेट में कॉल और नेटवर्क से सम्बंधित कुछ सुधार भी शामिल है.

AT&T ने Samsung Galaxy S7/S7 edge यूनिट्स के लिए नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट का नाम क्रमश: G930AUCU4BQK2 और G935AUCU4BQK2 है और इस अपडेट का साइज़ क्रमश: 350MB और 400MB है. यह अपडेट बहुत से बदलाव लेकर आता है. 

यह अपडेट नए मोबाइल हॉटस्पॉट APN के लिए फीचर सपोर्ट लेकर आता है और इस अपडेट के ज़रिए सभी ग्राहकों के लिए एयरवॉच से संबधित कमियों को पूरा किया गया है. इस अपडेट में कॉल और नेटवर्क से सम्बंधित कुछ सुधार भी शामिल है.

और आखिर में, इस अपडेट में नवम्बर महीने के लिए एंड्राइड सिक्योरिटी फिक्सेज़ भी शामिल हैं. 

Samsung Galaxy S7 Edge को 5.5-इंच की QHD कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. साथ ही आपको 32GB की स्टोरेज भी मिल रही है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. इस स्मार्टफोन के बैक में आपको 12MP का ड्यूल-पिक्सल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल रहा है.

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo