Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge को जल्द मिलेगा एंड्राइड ओरियो अपडेट

Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge को जल्द मिलेगा एंड्राइड ओरियो अपडेट
HIGHLIGHTS

नया ओरियो अपडेट फेज़ मैनर में जारी किया जाएगा इसलिए सभी यूज़र्स को एक समय पर यह अपडेट प्राप्त नहीं होगा।

Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge को जल्द ही एंड्राइड ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। इन स्मार्टफोंस के अनलॉक मॉडल्स एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ Wi-Fi Alliance पर देखा गया है और सभी US के सभी वेरिएन्ट्स को ओरियो के साथ सर्टिफाइड किया गया है। इसका मतलब, Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge को जल्द ही यह अपडेट मिलने वाला है।

दुर्भाग्य से अभी सही तौर पर हम यह नहीं कह सकते हैं कि कब इन डिवाइसेज के लिए ओरियो अपडेट जारी किया जाएगा। Samsung की तुर्की वेबसाइट से पता चला था कि 13 अप्रैल को यह अपडेट जारी किया जाएगा लेकिन अभी तक यह अपडेट रिलीज़ नहीं किया गया है। हालाँकि, इस महीने के आखिर तक यह अपडेट आने की संभावना है। यह बात ध्यान देने योग्य है कि एंड्राइड ओरियो Samsung Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge को मिलने वाले अपडेट्स में आखिरी सॉफ्टवेर अपडेट होगा क्योंकि इन स्मार्टफोंस को 2016 में लॉन्च किया गया था। नया ओरियो अपडेट फेज़ मैनर में जारी किया जाएगा इसलिए सभी यूज़र्स को एक समय पर यह अपडेट प्राप्त नहीं होगा। Paytm Deals: इन हेडफोंस पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स

पिछली कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ओरियो अपडेट आने के बाद स्मार्टफोंस में नया Samsung एक्सपीरियंस UI देखने को मिलेगा। एंड्राइड ओरियो अपडेट में यूज़र्स को पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड, नोटिफिकेशन डॉट्स, एंड्राइड इंस्टेंट ऐप्स, लम्बी बैटरी लाइफ और नोटिफिकेशन चैनल आदि जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड के ज़रिए यूज़र्स एक ही समय में यूट्यूब विडियोज़ देखते हुए दूसरे ऐप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर वर्तमान के iOS वर्जन में भी उपलब्ध है। हालाँकि, यूज़र्स केवल सफारी वेब ब्राउज़र पर ही विडियो देख सकते हैं। यूट्यूब ऐप iOS पर भी ऐसे किसी फीचर को अनुमति नहीं देता है।एंड्राइड ओरियो का नोटिफिकेशन विजुअल फीचर इसे और भी ख़ास बना देता है। यूज़र्स नोटिफिकेशंस को और भी क्लैरिटी से देख सकते हैं और हर नोटिफिकेशन के लिए यूज़र्स को कई विकल्प भी मिलते हैं।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo