सैमसंग का ये स्मार्टफ़ोन जल्द इस वजह से हो जायेगा और भी खास
Galaxy S7 के अलावा अब Samsung Galaxy S6 को भी ओरियो अपडेट मिलेगा.
Samsung ने Galaxy S8 यूज़र्स के लिए ओरियो अपडेट का बीटा वर्जन जारी किया हुआ है और इस बात की भी पुष्टि की है कि Galaxy S7 को भी यह अपडेट मिलेगा. अब हमें यह भी पता चला है कि 2015 के फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy S6 को भी यह अपडेट मिलेगा.
Reddit के यूज़र CyberConCoder को Samsung के 4 अलग-अलग प्रतिनिधियों से जानकारी मिली है और जबकि सपोर्ट सेंटर ऐसे इंटेल के लिए सबसे सटीक स्रोत नहीं हैं, लेकिन काफी हद तक इसे सही भी माना जा रहा है.
Galaxy S6 में 5.1-इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो 1440 x 2560 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. इस डिवाइस में 2550mAH की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मौजूद है और यह डिवाइस 3GB रैम के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो यह डिवाइस 16MP के प्राइमरी कैमरे और 5MP के फ्रंट कैमरे से लैस है. Samsung Galaxy S6 में 1.5GHz कोर्टेक्स-A53 क्वैड कोर प्रोसेसर मौजूद है.