digit zero1 awards

Samsung Galaxy S6 Edge को भारत में मिलने लगा एंड्राइड नूगा का अपडेट

Samsung Galaxy S6 Edge को भारत में मिलने लगा एंड्राइड नूगा का अपडेट
HIGHLIGHTS

इसके साथ ही Samsung Galaxy S6 को भी यह नया अपडेट मिला है.

सैमसंग ने इस साल जनवरी में Samsung Galaxy S7 और Samsung Galaxy S7 Edge को एंड्राइड नूगा का अपडेट दिया था. अब खबर मिली है कि, कंपनी ने भारत में मौजूद Samsung Galaxy S6 और Samsung Galaxy S6 Edge के लिए भी एंड्राइड नूगा का अपडेट जारी कर दिया है. हालाँकि भारत में मौजूद इन दोनों स्मार्टफोंस की सभी यूनिट्स तक इस अपडेट को पहुँचने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा.

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S6 में 5.1-इंच की सुपर AMOLED QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन सैमसंग के एक्सनोस 7420 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB, 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है. 

इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2550mAh की बैटरी से लैस है, जिसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड, वायरलैस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और NFC फीचर्स मौजूद हैं.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo