सैमसंग गैलेक्सी S6 और गैलेक्सी A3 (2016) को मिला फ़रवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच

सैमसंग गैलेक्सी S6 और गैलेक्सी A3 (2016) को मिला फ़रवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच
HIGHLIGHTS

इन नए फोंस में गैलेक्सी S6/S6 एज और गैलेक्सी A3 (2013) शामिल है.

सैमसंग ने पिछले कुछ दिनों में अपने कई स्मार्टफोंस के लिए फरवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच जारी किया है. अब कुछ अन्य सैमसंग फोंस को भी इस महीने का सिक्यूरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है. इन नए फोंस में गैलेक्सी S6/S6 एज और गैलेक्सी A3 (2013) शामिल है.

सैमसंग गैलेक्सी S6 और S6 एज के लिए जो अपडेट है उनके बिल्ड नंबर्स क्रमशः G920FXXU5DQAJ और G925FXXU5DQAJ है. हालाँकि इन नए अपडेट में इस फोन में क्या बदलाव हुए हैं इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी A3 (2016) को भी फर्मवेयर वर्जन A310FXXU2BQB1 के तहत नया अपडेट मिला है. इस नए फर्मवेयर का वजन 226MB है और फ़िलहाल यह यूरोप में स्थित यूनिट्स को मिल रहा है. इसके जरिये फ़ोन का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. 

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S6 में 5.1-इंच की सुपर AMOLED QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन सैमसंग के एक्सनोस 7420 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB, 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2550mAh की बैटरी से लैस है, जिसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड, वायरलैस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और NFC फीचर्स मौजूद हैं.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

सोर्स

फ्लिपकार्ट पर SAMSUNG Galaxy S6 Edge, 36,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo