सैमसंग ने भारत में नए गैलेक्सी ए54, ए34 स्मार्टफोन लॉन्च किए, देखें टॉप फीचर

Updated on 17-Mar-2023
By
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी ए सीरीज में अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी को भारत में नाइटोग्राफी फीचर के साथ लॉन्च किया।

38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, गैलेक्सी ए54 5जी तीन रंग विकल्पों- लाइम, ग्रेफाइट और वायलेट में आता है।

जबकि गैलेक्सी ए34 5जी लाइम, ग्रेफाइट और सिल्वर रंग विकल्पों में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है, जो 28 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी ए सीरीज में अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी को भारत में नाइटोग्राफी फीचर के साथ लॉन्च किया। 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, गैलेक्सी ए54 5जी तीन रंग विकल्पों- लाइम, ग्रेफाइट और वायलेट में आता है, जबकि गैलेक्सी ए34 5जी लाइम, ग्रेफाइट और सिल्वर रंग विकल्पों में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है, जो 28 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, "ये डिवाइस हमारे सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाइन और नाइटोग्राफी जैसी प्रमुख विशेषताओं के साथ एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं, जो उपभोक्ताओं को कम रोशनी की स्थिति में तेज इमेज और वीडियो शूट करने में मदद करते हैं।"

दोनों डिवाइस आईपी67 रेटिंग के साथ स्पिल और स्प्लैश रेसिस्टेंस प्रदान करते हैं, जिसका अर्थ है कि वे 30 मिनट तक 1 मीटर ताजे पानी का सामना कर सकते हैं।

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

इन दोनों उपकरणों पर डिस्प्ले कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो बेहतर स्क्रैच और ड्रॉप प्रोटेक्शन प्रदान करता है। कंपनी के मुताबिक गैलेक्सी ए54 के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

इसके अलावा, गैलेक्सी ए54 5जी में 12एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50एमपी ओआईएस प्राइमरी लेंस है, जबकि ए34 में 48 एमपी ओआईएस प्राइमरी लेंस और 8एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस है, साथ ही दोनों डिवाइस 5 एमपी मैक्रो लेंस से लैस हैं।

दोनों डिवाइस 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट से लैस हैं, जो तेज गति में भी सहज ²श्य-से-²श्य संक्रमण की अनुमति देता है, साथ ही वे 5000 एमएएच बैटरी द्वारा संचालित होते हैं।

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By