Samsung Galaxy S5 Neo को मिला 7.0 नूगा अपडेट

Updated on 29-Aug-2017
HIGHLIGHTS

जहाँ Google अपने सपोर्टेड डिवाइसेज़ में एंड्राइड 8.0 ओरियो को अपडेट कर रहा है, वहीं Samsung अपने फोंस में एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट ला रहा है. दो साल पहले लॉन्च हुए Galaxy S5 Neo को हाल ही में एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट मिला है.

जहाँ Google अपने सपोर्टेड डिवाइसेज़ में एंड्राइड 8.0 ओरियो को अपडेट कर रहा है, वहीं Samsung अपने फोंस में एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट ला रहा है. दो साल पहले लॉन्च हुए Galaxy S5 Neo को हाल ही में एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट मिला है. इस मॉडल के लिए यह एक बड़ा सॉफ्टवेर अपडेट है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ लॉन्च हुआ था, उसके बाद इसे मार्शमेलो पर अपग्रेड किया गया.  Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

Galaxy S5 Neo दो वर्जन में लॉन्च हुआ था, एक वर्जन यूरोप और एक वर्जन कनाडा के लिए था. G903W मॉडल नंबर के वेरिएंट को नूगा अपडेट मिला है. यह अपडेशन चल रहा है और जल्द ही सभी यूनिट्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. आप जैसे ही अपडेट अप्लाई करेंगे, आपके फोन को फर्मवेयर वर्जन G903WVLU1CQH4 मिल जाएगा. 

हम आशा कर रहे हैं कि S5 Neo के दूसरे वेरिएंट (मॉडल नंबर G903F) को भी Samsung भूलेगा नहीं और जल्द ही भविष्य में इसमें भी नया सॉफ्टवेर अपडेट लेकर आएगा. हाल ही में, S5 Neo को बेंचमार्क के ऑनलाइन डाटाबेस पर नूगा अपडेट के साथ चलते हुए देखा गया था. 

Samsung Galaxy S5 Neo स्मार्टफोन में 5.10 इंच की डिस्प्ले है जो 1080×1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है इसके अलावा यह स्मार्टफोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है.  Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy A5 2016 Edition (Gold, 16 GB) (2 GB RAM), 18,700 रूपये में खरीदें

सोर्स

 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :