इस स्मार्टफ़ोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल मैमोरी से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने एक नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S5 नियो को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया है. अभी इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की ब्राजील वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालांकि, इसमें कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S5 नियो स्मार्टफ़ोन में 5.1-इंच की सुपर AMOLED फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल मैमोरी से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. गैलेक्सी एस5 नियो एडिशन स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा.
इसके रियर कैमरे के नीचे हार्ट रेट सेंसर मौजूद है. हैंडसेट को IP67 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है. इसके साथ ही इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC, ब्लूटूथ 4.0, USB 3.0, NFC और इनफ्रारेड रिमोट फंक्शनालिटी मौजूद है. यह डुअल-सिम स्मार्टफ़ोन 2800mAh की बैटरी से लैस है. इसका वज़न 145 ग्राम है और डाइमेंशन142×72.5×8.1mm है.