इन धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S25 Ultra, इंटरनेट पर मचेगा बवाल, फेल हो जाएंगे 2024 के सभी पुराने फोन?

इन धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S25 Ultra, इंटरनेट पर मचेगा बवाल, फेल हो जाएंगे 2024 के सभी पुराने फोन?
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने आखिरकार अपने गेलेक्सी एस25 सीरीज के डिजाइन में बदलाव कर दिए हैं।

Samsung के Samsung Galaxy S25 Ultra को Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया जा सकता है।

अगर लीक आदि की मानें तो Samsung के इस फोन में आपको 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलने वाला है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के इस महीने लॉन्च हो सकती है। इसे ऐसा भी कह सकते हैं कि अब हम इस बहुप्रतीक्षित सैमसंग स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च से सिर्फ कुछ हफ्ते ही दूर हैं। हालांकि, दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक शेयर नहीं की है, लेकिन लीक और अफवाहों के जरिए कुछ कुछ जानकारी सामने आ रही है। जानकारी आ रही है कि गैलेक्सी S25 लाइनअप में फिर से तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं, इसमें सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+, और सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मोबाइल फोन हो सकते हैं। हालांकि, हम देख रहे हैं कि अल्ट्रा मॉडल को लेकर इंटरनेट पर कुछ ज्यादा ही चर्चा चल रही है।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के संभावित फीचर्स

असल में नए लीक आदि से जानकारी मिल रही है कि आगामी सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में काफी कुछ नया हो सकता है, इसी कारण इस फोन को एक नया और सबसे यूनीक डिवाइस भी माना जा रहा है। फोन में इस बार नया डिजाइन और काफी कुछ अपग्रेड मिल सकते हैं। आइए जानते है कि फोन किन बदलावों के साथ लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 2025 में अपना दमखम दिखाएंगे ये वाले अल्ट्रा स्मार्टफोन, इनपर टिकी है सबकी नजर, लॉन्च से पहले ही देख लें फीचर

नया डिज़ाइन?

अफवाहों की माने तो सैमसंग आखिरकार गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के डिज़ाइन में बदलाव कर सकता है। पहले आए कुछ रेंडर्स में इसे एक नए बॉक्सी डिजाइन के साथ फ्लैट फ्रेम में दिखाया है, जो इसके मौजूदा डिज़ाइन से अलग हो सकता है।

लेटेस्ट क्वालकॉम प्रोसेसर

हालांकि, प्रोसेसर को लेकर जानकारी आ रही है लेकिन यह तो तय है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ ही लॉन्च किया जाएगा, इस फोन में अन्य कोई प्रोसेसर हो सकता है कि अन्य बाजारों में रख दिया जाए। इस समय तो यही सामने आ रहा है कि यह फोन क्वलकॉम के नए प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा अपग्रेड

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के अधिकांश कैमरा सेटअप को बरकरार रखा जा सकता है। हालांकि, लीक के अनुसार, इसमें 12-मेगापिक्सल के सेंसर की जगह 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस ऐड किया जा सकता है।

कार क्रैश डिटेक्शन फीचर

हालांकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में कार क्रैश डिटेक्शन के लिए जरूरी हार्डवेयर था, लेकिन यह फीचर अभी तक फोन में उपलब्ध नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, OneUI सॉफ़्टवेयर के वर्तमान बीटा वर्ज़न में कार क्रैश डिटेक्शन को देखा जा रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फीचर संभवतः गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ डेब्यू कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Aashram 4 Release Date: Baba Nirala ही नहीं, ये वाले बाबा भी मचा चुके हैं बवाल, अभी देख डालें Aashram से मिलती जुलती ये फिल्में

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo