Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर बहुत समय से बहुत सी डिटेल्स सामने आ रही हैं। अब इसके लॉन्च को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आई है। असल में Samsung Galaxy S24 Ultra की ही पीढ़ी के नए फोन को इसी महीने लॉन्च किया जाने वाला है। अभी तक के लिए इस फोन के प्राइस, डिजाइन, कैमरा आदि को लेकर काफी कुछ सामने आया है। आज हम लॉन्च डेट के अलावा इस सैमसंग फोन की सभी अन्य डिटेल्स पर इसकी पेशकश से पहले ही नजर डालने वाले हैं।
सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा की असल प्राइस डिटेल्स को लेकर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। हालांकि, अगर Samsung Galaxy S24 Ultra के प्राइस को देखते हैं तो जानकारी सामने आती है कि इसे इंडिया के बाजार में 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब ऐसे में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर के चलते नए फोन की प्राइस को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह पिछले फोन की कीमत से ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर आज हो रही इंडिया में एंट्री, लॉन्च से पहले ही देख लें कितना होगा प्राइस?
सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा की लॉन्च डेट को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन को 22 जनवरी को सैमसंग के Galaxy Unpacked Event में लॉन्च किया जा सकता है। यह ईवेंट इंडिया में 11:30PM पर शुरू होने वाला है। अगर आप इसकी स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो यह ईवेंट आपको कंपनी के आधिकारिक YouTube Channel के साथ साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर भी देखने को मिलने वाला है।
सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन एक स्लीक डिजाइन में आ सकता है, इसके अलावा इसमें आपको टाइटैनीअम फ्रेम भी मिलने वाला है, फोन में कर्व एजेस आपको मिलेंगे इसके अलावा फोन में एक 6.9-इंच की बड़ी डिस्प्ले होने के भी आसार हैं। सैमसंग के इस फोन में आपको M13 OLED पैनल ही देखने को मिलने वाला है, इसे हम सभी सैमसंग गेलेक्सी एस24 अल्ट्रा में देख चुके हैं। इस डिस्प्ले पर आपको 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलने वाली है।
सैमसंग के इस फोन में आपको एक दमदार कैमरा मिल सकता है, जो नए नए फीचर्स से लैस होने वाला है। फोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप मिलने के आसार हैं, फोन में एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 50MP का टेलीफोटो लेंस, एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 10MP का अन्य कैमरा हो सकता है।
हम सभी जानते हैं कि सैमसंग के इस फोन में आपको क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें आपको 16GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज मिलने वाली है। फोन में आपको AI फीचर भी मिलेंगे। इतना ही नहीं, फोन में सैमसंग OneUI 7 का सपोर्ट भी मिलने वाला है। इस फोन में एक 5000mAh की 45W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी भी मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: 2025 में ये हैं सबसे सस्ते और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन, छोटा पैकेट में बड़ा धमाका हैं ये मोबाइल