Samsung Galaxy S25 Ultra इंडिया लॉन्च से पहले प्राइस लीक, खरीदने का मन है तो एंट्री से पहले ही जान लें दाम

Samsung Galaxy S25 Ultra इंडिया लॉन्च से पहले प्राइस लीक, खरीदने का मन है तो एंट्री से पहले ही जान लें दाम
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को 1,38,000 रुपये से 1,70,000 रुपये तक के प्राइस में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 को इंडिया में 128GB मॉडल में 85,000 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकेंगे।

हालांकि, इस फोन के लिए आप Pre-Reservation 1,999 रुपये में कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज 22 जनवरी, 2025 को अनपैक्ड इवेंट में ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। आगामी गैलेक्सी S25 सीरीज की स्पेसिफिकेशंस को लेकर काफी चर्चा हो रही है, डिवाइस के स्पेक्स और फीचर के बारे में काफी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है, हालांकि अब इंटरनेट पर संभावित प्राइस भी सामने आ चुके हैं। अब यह भी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है कि आखिर सैमसंग गैलक्सी एस25 सीरीज को किस प्राइस में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक नई यूरोपीय लिस्टिंग से Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की संभावित कीमतें लीक हुई हैं। इसी से आप इंडिया प्राइस का भी अंदाजा लगा सकते हैं।

कई बदलावों के साथ लॉन्च हो सकते हैं सैमसंग के नए फोन्स

इस साल, सैमसंग अपने डिवाइस में कई नए बदलाव कर सकता है, सैमसंग की ओर से फोन के कैमरा कैमरा, परफॉर्मेंस और डिज़ाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये बदलाव कीमतों में वृद्धि किए जाने के कारण फोन में किए जा सकते हैं। यहां Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की लीक कीमतों की जानकारी आपको मिल जाने वाली है। आइए जानते है कि यह फोन्स आपको किस प्राइस में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: और नहीं हो पा रहा है Aashram Season 4 का इंतज़ार तो अभी देख डालें ढोंगी बाबाओं पर बनी ये वाली फिल्में, Baba Nirala के जैसे ही ये भी हैं पूरे उस्ताद!

सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra की भारत में कीमत (लीक्स के अनुसार)

रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय रिटेल लिस्टिंग में Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,557 यूरो होगी, जो लगभग 1,38,000 रुपये के बराबर है। इसका हाई एंड 1TB वेरिएंट 1,930 यूरो में उपलब्ध होगा, जो लगभग 1,70,000 रुपये के करीब का होगा।

सैमसंग गैलेक्सी S25, S25+ की संभावित कीमतें (लीक्स के अनुसार)

इस लिस्टिंग में Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus की कीमतें भी सामने आई हैं। आइए जानते है कि आखिर यह दोनों ही फोन्स आपको किस प्राइस में मिल सकते हैं।

Galaxy S25 का क्या हो सकता है प्राइस?

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत 964 यूरो (लगभग 85,000 रुपये हो सकती है।) इसके अलावा फोन के 256GB मॉडल की कीमत 1,026 यूरो (लगभग 91,000 रुपये के आसपास) होने की उम्मीद है। फोन के 512GB मॉडल की कीमत 1,151 यूरो (लगभग 1,01,000 रुपये के आसपास हो सकती है।)

Galaxy S25+ का क्या हो सकता है प्राइस

सैमसंग गैलक्सी एस25+ की बात करें तो इस फोन के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,235 यूरो (लगभग 1,09,000 रुपये हो सकती है।) सैमसंग का यह फोन 512GB वेरिएंट में 1,359 यूरो (लगभग 1,20,000 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इस रिपोर्ट में Samsung Galaxy S25 Slim की कीमत शामिल नहीं है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज का प्री-रिजर्वेशन

Samsung Galaxy S25 सीरीज अब प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। ग्राहक ₹1,999 की टोकन राशि देकर इस डिवाइस सीरीज के लिए प्री-बुक कर सकते हैं। इसके बाद ग्राहकों को 5,000 रुपये के लाभ, एक्सक्लूसिव कलर्स और एक्सचेंज डिवाइस पर सबसे अच्छा प्राइस मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिन की वैलिडीटी वाले फाडू प्लान क्या बन रहे हैं BSNL के रास्ते का रोड़ा! चेक करें प्लान के बेनेफिट और प्राइस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo