Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च डेट, प्राइस, कैमरा, डिजाइन; देखें कब हो रही शानदार Samsung Phone की एंट्री
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S25 Ultra) को 2025 के सबसे बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट से अभी पर्दा नहीं उठा है, लेकिन इसके बाद भी फोन को लेकर आए दिन कुछ न कुछ सामने आ ही रहा है। फोन को लेकर ऐसी अफवाहें आ रही है कि इसमें एक बड़ी डिस्प्ले, ultra-powerful Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, और बेहतर ultra-wide कैमरा मिल सकता है।
हालांकि, हम कई बार ऐसा भी सुन चुके हैं कि नए प्रोसेसर के कारण फोन की कीमत बढ़ सकती है लेकिन अगर फोन को कम प्राइस में लॉन्च किया जाता है, सैमसंग फैंस जाहिर तौर पर खुश होने वाले हैं। आइए Samsung Galxy S24 Ultra के लॉन्च से पहले ही इसे लेकर कुछ जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, जैसे इसका प्राइस क्या हो सकता है, इसका लॉन्च कब हो सकता है, इसके अलावा इसमें कौन कौन से स्पेक्स को शामिल किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की लॉन्च डेट
सैमसंग ने अभी तक लॉन्च के लिए कोई आधिकारिक डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कंपनी के फ्लैगशिप S सीरीज के पिछले लॉन्च के अनुसार, यह माना जा रहा है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा जनवरी या फरवरी 2025 के बीच कभी लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का लीक प्राइस क्या है?
जैसे कि मैंने आपसे पहले भी कहा है कि ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में नए प्रोसेसर के कारण कीमत में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। अगर Samsung Galaxy S24 Ultra के प्राइस को देखा जाए तो यह $1,299.99 डॉलर में लॉन्च किया गया था, हालांकि अब नए फोन के लिए कहा जा सकता है कि इसकी कीमत पिछले के मुकाबले 200 डॉलर ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: BSNL Diwali Offer: सस्ते रिचार्ज पर FREE मिलेगा 3GB डेटा, हैप्पी हुए यूजर्स
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा डिज़ाइन और डिस्प्ले
लीक और अफवाहें इस बात का संकेत दे रही हैं कि नए Samsung Phone के डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। जो सबसे बड़ा बदलाव आपको देखने को मिलने वाला है, वह फोन केए डिस्प्ले पर देखने को मिलेगा। फोन में एक बड़ा 6.86-इंच डिस्प्ले होने केए संभावना है जिस कंपनी 6.9 इंच के रूप में मार्केट कर सकती है। लीक की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इस फोन में पतले बेजल्स के साथ साथ छोड़ी स्क्रीन भी होने वाली है, इसके अलावा फोन में पतला फ्रेम भी देखने को मिल सकता है। कलर ऑप्शन देखे जाएँ तो फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और टाइटेनिउम कलर में पेश किया जा सकता है।
Samsung गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में होने वाला कैमरा अपग्रेड
सैमसंग S25 अल्ट्रा में एक नया कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है, जिसमें ultra-wide कैमरा का मेगापिक्सल 12MP से 50MP तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में मेन कैमरा के तौर पर 200MP लेंस को ही जगह मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में एक 50MP पेरिस्कोप लेंस भी मिलने की संभावना है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम की सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके साथ एक 10MP टेलीफोटो कैमरा भी फोन में हो सकता है जिसमें 3x ज़ूम होगा।
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में Qualcomm का सबसे तेज Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जो इसे पावर देने के काम करने वाला है, इस प्रोसेसर पर अभी तक Xiaomi 15 Series के अलावा iQOO 13 और अन्य कई फोन्स को लॉन्च किया जा चुका है। डिवाइस लगभग 16GB RAM से लैस होगा, जो 12GB रैम के मुकाबले एक बड़े अपग्रेड के तौर पर देखा जा रहा है, इसमें वही 5,000mAh बैटरी हो सकती है जो गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में है।
यह भी पढ़ें: लावा अग्नि 3 बनाम मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न: 25 हजार के अंदर कौन सा फोन बेस्ट
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile